होमलेन ने 27 करोड़ रुपये की ईसॉप पुनर्खरीद पूरी की

होमलेन ने 27 करोड़ रुपये की ईसॉप पुनर्खरीद पूरी की

होमलेन ने 27 करोड़ रुपये की ईसॉप पुनर्खरीद पूरी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 11, 2022 9:28 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) घर के अंदरूनी हिस्सों की सजावट करने वाली कंपनी होमलेन ने 27 करोड़ रुपये मूल्य की कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईसॉप) की पुनर्खरीद पूरी कर ली है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस दौर की शुरुआत कंपनी के हालिया सीरीज-ई निवेश के हिस्से के रूप में पांच करोड़ डॉलर के रूप में की गई थी। इसमें आईआईएफएल एएमसी के लेट स्टेज टेक फंड, ओआईजेआईएफ II (ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड) और स्ट्राइड वेंचर्स ने भी भाग लिया।

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब होमलेन ने ईएसओपी की पुनर्खरीद की है। होमलेन की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। कंपनी ने पिछले सात वर्षों में 10.4 करोड़ डॉलर (765 करोड़ रुपये) से अधिक का वित्तपोषण जुटाया है।

 ⁠

भाषा जतिन प्रेम


लेखक के बारे में