जुलाई-सितंबर तिमाही में 15 टीयर-2 शहरों में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 37,000 करोड़ रुपये हुई

जुलाई-सितंबर तिमाही में 15 टीयर-2 शहरों में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 37,000 करोड़ रुपये हुई

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 06:27 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) देश के 15 प्रमुख टीयर-2 शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री मूल्य के लिहाज से चार प्रतिशत बढ़कर 37,409 करोड़ रुपये हो गई, जबकि बिकने वाली इकाइयों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई। रियल एस्टेट डेटा मंच प्रॉपइक्विटी ने यह जानकारी दी।

प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक इन 15 शहरों में कुल घरों की बिक्री पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में चार प्रतिशत घटकर 39,201 रह गई।

इन 15 टीयर-2 शहरों में अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर, वडोदरा, जयपुर, नासिक, नागपुर, मोहाली, भुवनेश्वर, लखनऊ, भोपाल, कोयंबटूर, गोवा, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि शामिल हैं।

नए आवास आपूर्ति में सालाना 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में 28,721 इकाइयों तक रह गई।

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर जसूजा ने कहा, ”टीयर-2 शहर भारत की विकास गाथा के प्रमुख इंजन बने हुए हैं। बढ़ते रोज़गार के अवसर, बेहतर बुनियादी ढांचा और मज़बूत संपर्क के कारण आवासीय, व्यावसायिक तथा खुदरा रियल एस्टेट क्षेत्र में निरंतर मांग बनी हुई है।”

भाषा पाण्डेय योगेश

पाण्डेय