Income Tax Notice: इनकम टैक्स का नोटिस असली या नकली, कैसे करें चेक? यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस |Income Tax Notice

Income Tax Notice: इनकम टैक्स का नोटिस असली या नकली, कैसे करें चेक? यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

Income Tax Notice: इनकम टैक्स का नोटिस असली या नकली, कैसे करें चेक? यहां देखें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस How to check income tax notice

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2024 / 02:46 PM IST, Published Date : May 21, 2024/2:46 pm IST

Income Tax Notice: क्या आपको भी इनकम टैक्स का नोटिस मिला है तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। हो सकता है की आपको जो नोटिस मिला है वो नकली हो! दरअसल, इन दिनों इनकम टैक्स विभाग फुल एक्शन मोड में है। आयकर विभाग की रडार पर टैक्स फाइलिंग में फर्जीवाड़ा करने वाले हजारों लोग हैं। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने ऐसे ही लोगों को नोटिस भेजना शुरू किया हैं। ऐसे में ठग भी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में वो नोटिस असली है या नकली ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही इसका पता लगा सकते हैं।

Read more: Summons to Rahul Gandhi: चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका.. राहुल गांधी को कोर्ट ने भेजा इस मामले में समन, 4 साल पुराना हैं मामला

कैसे चेक करें नोटिस असली या नकली

इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन टूल्स की सहायता से आप इनकम टैक्स विभाग से मिलने वाले नोटिस, ऑर्डर और अन्य कम्यूनिकेशंस को वेरिफाई कर सकते हैं। इस टूल की खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए टैक्स विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर होने की आवश्यकता भी नहीं होगी। ये एक प्री-लॉगिन सर्विस है, जिसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

Read more: PM Modi Motihari Speech: बाबासाहब आंबेडकर नहीं होते तो नेहरू SC-ST को आरक्षण नहीं मिलने देते, मोतिहारी में गरजे पीएम मोदी

कैसे करें वेरिफाई

  • इनकम टैक्स का नेटिस असली है या नकली ये देखने के लिए सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ वेबसाइट  पर जाएं।
  • अब यहां Quick Links पर क्लिक कर Authenticate Notice/Order Issued by ITD पर क्लिक करें।
  • इसके बाद PAN या DIN में से किसी एक तरीके से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को चुनें।
  • अगर आप PAN से जांच करना चाहते हैं तो आपको डॉक्युमेंट टाइप (नोटिस, ऑर्डर), असेसमेंट ईयर, इश्यू डेट और मोबाइल आदि भरना होगा।
  • DIN का विकल्प चुनने पर आपको नोटिस पर उपलब्ध DIN और OTP वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर एड करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे निर्धारित स्थान पर दर्ज कर Continue पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही टूल अपने आप कंफर्म कर देगा कि आपको मिला नोटिस असली या नकली है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो