एचपीसीएल का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 90 प्रतिशत गिरकर 634 करोड़ रुपये पर

एचपीसीएल का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 90 प्रतिशत गिरकर 634 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 05:51 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 05:51 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 90 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना देते हुए कहा कि इस अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 633.94 करोड़ रुपये रहा।

एक साल पहले की समान तिमाही में एचपीसीएल ने 6,765.50 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा कमाया था।

कंपनी के लाभ में तिमाही आधार पर भी गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी-मार्च, 2024 की अवधि में एचपीसीएल का लाभ 2,709.31 करोड़ रुपये रहा था।

रिफाइनरी मार्जिन में गिरावट आने और ईंधन की कीमतों में कमी से विपणन मार्जिन में कमी आई। इससे लाभ में कमी आई है।

रिफाइनरी और विपणन कारोबार से एचपीसीएल की कर-पूर्व आय (एबिटा) 90 प्रतिशत घटकर 907.86 करोड़ रुपये रह गई।

आम चुनावों की घोषणा से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इससे एचपीसीएल एवं अन्य सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की आय में गिरावट आई।

इसके अलावा अपेक्षाकृत स्थिर कच्चे तेल की कीमतों पर उत्पादों का मार्जिन घटने से मुनाफे में गिरावट आई।

एचपीसीएल ने आलोच्य अवधि में कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर प्रति बैरल 5.03 डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल की समान अवधि में सकल रिफाइनिंग मार्जिन 7.44 डॉलर प्रति बैरल था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण