एचपीसीएल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ छह गुना होकर 4,111 करोड़ रुपये पर

एचपीसीएल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ छह गुना होकर 4,111 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ छह गुना से अधिक होकर 4,110.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भंडार से हुए फायदे और कच्चे तेल की लागत घटने से उसके लाभ में तीव्र वृद्धि हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसकी एकीकृत शुद्ध लाभ 633.94 करोड़ रुपये रहा था।

पहली तिमाही का लाभ एचपीसीएल के लिए एक रिकॉर्ड है और यह 2024-25 के समूचे वित्त वर्ष में हुए लाभ के आधे से भी अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में इसने 6,735.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

जून तिमाही में कंपनी का कारोबार 1.20 लाख करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रहा जबकि अप्रैल-जून, 2024 में यह 1.21 लाख करोड़ रुपये था।

एचपीसीएल ने पहली तिमाही में अपनी रिफाइनरी में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में बदलने पर 3.08 डॉलर कमाए, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में इसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 5.03 डॉलर प्रति बैरल था।

कमाई में यह बढ़ोतरी कम दर पर खरीदे गए कच्चे माल से बने उत्पादों की अधिक कीमत मिलने से हुई।

ईंधन खुदरा बिक्री से इसका कर-पूर्व लाभ जून तिमाही में बढ़कर 6,144.10 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 907.86 करोड़ रुपये था।

तिमाही के लिए 2,148.03 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी बकाया रहने के बावजूद उसके मुनाफे में यह उछाल आया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय