सोने के दाम में आई भारी गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानिए आपके शहर में आज के दाम

Huge fall in gold and silver prices

सोने के दाम में आई भारी गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानिए आपके शहर में आज के दाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: January 27, 2022 6:40 pm IST

नयी दिल्ली : Huge fall in gold and silver prices बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमजोरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 563 रुपये घटकर 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read more :  गूगल मैप में आया ये कमाल का फीचर, यूजर बना पाएंगे खुद का डिजिटल पता, कोड से भी सर्च कर सकेंगे एड्रेस 

Huge fall in gold and silver prices चांदी की कीमत भी 1,186 रुपये की गिरावट के साथ 62,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,978 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.10 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

 ⁠

Read more :  कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु सहित इन राज्यों से सबसे ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज, संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी एफओएमसी के नतीजे आने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जिससे सोने की कीमत कमजोर रही।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।