एचयूएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 19.18 प्रतिशत बढ़कर 2,989 करोड़ रुपये पर
एचयूएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 19.18 प्रतिशत बढ़कर 2,989 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 19.18 प्रतिशत बढ़कर 2,989 करोड़ रुपये हो गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,508 करोड़ रुपये था।
अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय 16,050 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,781 करोड़ रुपये थी।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 12,576 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,305 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook



