हटसन एग्रो प्रोडक्ट ने तमिलनाडु में नए संयंत्र में दूध का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया | Hutson Agro product starts commercial production of milk at new plant in Tamil Nadu

हटसन एग्रो प्रोडक्ट ने तमिलनाडु में नए संयंत्र में दूध का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया

हटसन एग्रो प्रोडक्ट ने तमिलनाडु में नए संयंत्र में दूध का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : July 12, 2021/11:39 am IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) डेयरी कंपनी हैट्सन एग्रो प्रोडक्ट ने सोमवार को तमिलनाडु में अपने विनिर्माण संयंत्र में 3.5 एलएलपीडी (लाख लीटर प्रतिदिन) की दूध प्रसंस्करण क्षमता के साथ वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की घोषणा की।

हैट्सन एग्रो प्रोडक्ट ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘तमिलनाडु में तिरुपुर जिला के उथियूर गांव (कांगेयम तालुक) में 3.5 एलएलपीडी की दूध प्रबंधन क्षमता के साथ हमारा नया चालू दूध निर्माण संयंत्र, दूध का व्यावसायिक उत्पादन आज यानी सोमवार, 12 जुलाई, 2021 को शुरू होने वाला है।’’

कंपनी ने कहा कि उसे नौ जुलाई, 2021 को तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) द्वारा तिरुपुर जिले में कंपनी के इस संयंत्र को परिचालित करने के लिए स्वीकृति के आदेश प्राप्त हुए।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)