Hyundai Creta Electric Feature: इलेक्ट्रिक SUV का नया बादशाह? बिक्री के आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Hyundai Creta Electric Feature: इलेक्ट्रिक SUV का नया बादशाह? बिक्री के आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Hyundai Creta Electric Feature: इलेक्ट्रिक SUV का नया बादशाह? बिक्री के आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

(Hyundai Creta Electric Feature, Image Credit: CarDekho)

Modified Date: June 8, 2025 / 01:16 pm IST
Published Date: June 8, 2025 1:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब तक 4,000+ यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है
  • 390-473 किमी की रेंज मिलती है
  • Bose साउंड सिस्टम और डिजिटल फीचर्स से लैस

दिल्ली: Hyundai Creta Electric Feature भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में Hyundai ने एक और बड़ा माइलस्टोन पार किया है। कंपनी ने दावा किया है कि Creta Electric SUV की अब तक 4 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह आंकड़ा भले ही Tata Nexon EV और MG Comet जैसी EVs से थोड़ा कम हो, लेकिन कंपनी के लिए यह एक बड़ा संकेत है कि ग्राहक अब Hyundai की इलेक्ट्रिक SUV को भी खूब पसंद कर रहे हैं।

बैटरी और रेंज दमदार

Hyundai Creta EV में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं – 42kWh और 51.4kWh। इन बैटरियों के साथ SUV की रेंज 390 किमी से लेकर 473 किमी तक जाती है, जो चार्जिंग साइकिल पर निर्भर करती है। दोनों वेरिएंट्स DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे केवल 58 मिनट में 10% से 80% तक बैटरी चार्ज हो सकती है।

फीचर्स में फुल लोडेड

यह SUV सिर्फ रेंज और परफॉर्मेंस ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है। इसमें वॉइस-इनेबल्ड स्मार्ट सनरूफ, Bose का 8-स्पीकर सिस्टम, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर और टचस्क्रीन, साथ ही V2L और V2V टेक्नोलॉजी (दूसरी EV या गैजेट्स चार्ज करने के लिए) मिलते हैं।

 ⁠

क्या कीमत बन रही है बाधा?

जहां Nexon EV और MG की EVs 10-15 लाख रुपये के सेगमेंट में आती हैं, वहीं Creta Electric की शुरुआती कीमत 17.99 लाख और टॉप वेरिएंट की 24.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यही कारण है कि यह SUV आम खरीदार की पहुंच से थोड़ी दूर हो जाती है। लेकिन अगर आप एक प्रीमियम EV SUV की तलाश में हैं और बजट की चिंता नहीं है, तो Creta EV एक शानदार विकल्प हो सकता है। अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं जो स्टाइलिश हो, रेंज में दमदार हो और फीचर्स से भरी हो तो Hyundai Creta Electric को नजरअंदाज करना मुश्किल है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।