हुंदै मोटर इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 62.3 प्रतिशत बढ़कर 4,709.25 करोड़ रुपये पर
हुंदै मोटर इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 62.3 प्रतिशत बढ़कर 4,709.25 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 62.3 प्रतिशत बढ़कर 4,709.25 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का राजस्व इसी वित्त वर्ष में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा। कंपनियों के बारे में सूचना देने वाले मंच टॉफलर ने प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी।
कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 में 2,901.59 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी भारत में दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन विनिर्माता कंपनी है।
कंपनी की परिचालन से होने वाली आय वित्तवर्ष 2022-23 में बढ़कर 60,307.58 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्तवर्ष 2021-22 में 47,378.43 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2022-2023 में कंपनी का कुल उत्पादन पिछले वर्ष के 6.06 लाख इकाई से 20 प्रतिशत बढ़कर 7.27 लाख इकाई रहा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



