IBA and UFBU increase working hours of bank employees

बड़ी खबर! बदल जाएगा बैंकों के खुलने-बंद होने का समय, अब इस नए नियम से करने होंगे सारे कामकाज

IBA and UFBU increase working hours of bank employees अनुसार बैंक एम्‍पलाई के ल‍िए जल्‍द फाइव डे वीक की सुव‍िधा लागू हो सकती है।

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2023 / 12:53 PM IST, Published Date : March 2, 2023/12:53 pm IST

IBA and UFBU increase working hours of bank employees: नई दिल्ली। आप खुद बैंक कर्मचारी हैं या आपके पर‍िवार में कोई बैंक कर्मी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। बैंक कर्मचार‍ियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो सकती है। इसके अनुसार बैंक एम्‍पलाई के ल‍िए जल्‍द फाइव डे वीक की सुव‍िधा लागू हो सकती है। इसको लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन(IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉयीज के बीच सहमति बन गई है। लेक‍िन महीने में दो छुट्ट‍ियां बढ़ने से बैंक कर्म‍ियों के वर्क‍िंग ऑवर बढ़ा द‍िये जाएंगे।

Read more: CM राइज स्कूल में टीचरों के नमाज पढ़ने पर सख्त हुई मंत्री उषा ठाकुर, कहा- ‘देश का संविधान नहीं देता इसकी इजाजत’ 

रोजाना 40 मिनट ज्यादा करना होगा काम

नए सहमत‍ि के अनुसार बैंक कर्मचार‍ियों को रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करना होगा। आपको बता दें अभी बैंकों में रव‍िवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार अवकाश रहता है। लेक‍िन अब आने वाले समय में बैंक प्रत्‍येक शन‍िवार और रव‍िवार बंद रहेंगे। इसको लेकर नई व्‍यवस्‍था जल्‍द शुरू हो सकती है। इस बारे में एसोसिएशन की तरफ से सहमति दे दी गई है। बैंक यूनियन की तरफ से लंबे समय से फाइव डे वर्क‍िंग करने की मांग की जा रही है।

IBA and UFBU increase working hours of bank employees: एलआईसी में प‍िछले साल हुआ फाइव डे वीकएलआईसी में साल 2022 में हुई शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट‍िंग से पहले फाइव डे वीक कर दिया गया था। इसके बाद बैंक यूनियनों की तरफ से फाइव डे वीक की मांग तेज हो गई थी। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स के महासच‍िव एस नागराजन ने कहा कि सरकार को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करना होगा। रिपोर्ट के अनुवसार कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने की जरूरत होगी।

Read more: ‘सरकार का पूरा बजट फेलियर है और…’ बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का बयान 

वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

एक वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी ने यह भी बताया क‍ि आईबीए की तरफ से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है। बैंक कर्मचार‍ियों का कहना है क‍ि ज्यादातर ग्राहक मोबाइल बैंक‍िंग, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग सुव‍िधा का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ ग्राहकों के साथ ऐसा है क‍ि वे ब्रांच जाना पसंद करते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें