आईबीएम ने क्वांटम कंप्यूटिंग शिक्षा, अनुसंधान के लिए शीर्ष भारतीय संस्थानों के साथ समझौता किया

आईबीएम ने क्वांटम कंप्यूटिंग शिक्षा, अनुसंधान के लिए शीर्ष भारतीय संस्थानों के साथ समझौता किया

आईबीएम ने क्वांटम कंप्यूटिंग शिक्षा, अनुसंधान के लिए शीर्ष भारतीय संस्थानों के साथ समझौता किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: May 25, 2021 1:18 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईबीएम ने मंगलवार को कहा कि उसने क्वांटम कंप्यूटिंग में उन्नत प्रशिक्षण और अनुसंधान में तेजी लाने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर और आईआईटी खड़गपुर सहित भारत के 11 शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत आईबीएम इन संस्थानों को अपनी क्वांटम प्रणाली तक क्लाउड एक्सेस की अनुमति देगी।

एक बयान के मुताबिक इन 11 संस्थानों के शिक्षक और छात्र शिक्षा तथा अनुसंधान के लिए आईबीएम क्लाउड पर आईबीएम क्वांटम प्रणाली, क्वांटम अध्ययन संस्धानों और क्वांटम टूल्स का उपयोग कर सकेंगे।

 ⁠

भागीदार संस्थानों में आईआईएसईआर- पुणे, आईआईएसईआर- तिरुवनंतपुरम, आईआईएससी- बैंगलोर, आईएसआई- कोलकाता, आईआईआईटी- दिल्ली, टाटा इंस्टीट्यूट, टीआईएफआर- मुंबई और कलकत्ता विश्वविद्यालय शामिल हैं।

इसके अलावा आईआईटी- जोधपुर, आईआईटी- कानपुर, आईआईटी- खड़गपुर और आईआईटी- मद्रास भी कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में