वोडाफोन आइडिया के ‘बिग डेटा’ मंच के प्रबंधन की जिम्मेदारी आईबीएम को

वोडाफोन आइडिया के ‘बिग डेटा’ मंच के प्रबंधन की जिम्मेदारी आईबीएम को

वोडाफोन आइडिया के ‘बिग डेटा’ मंच के प्रबंधन की जिम्मेदारी आईबीएम को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 13, 2020 10:55 am IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने ‘बिग डेटा’ मंच को बनाने और प्रबंधन करने की जिम्मेदारी आईबीएम को दी है।

कंपनियों ने मंगलवार को एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि इससे वोडाफोन आइडिया का परिचालन सहज होगा और लागत में कमी आएगी। वोडाफोन आइडिया की नजर नए राजस्व ठिकानों और अवसरों पर है। वह भविष्य की 5जी प्रौद्योगिकी में बदलाव के लिए तैयार नेटवर्क का लाभ उठाने का लक्ष्य रखती है।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी विशांत वोरा ने कहा, ‘‘डेटा की ताकत भविष्य में हमारी क्लाउड और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशल इंटेलीजेंस-एआई) की प्रौद्योगिकी में बदलाव के लिए मदद करेगी।’’

 ⁠

कंपनी ने कहा कि आईबीएम के पास कार्यक्रम के प्रबंधन, परामर्श, प्रणाली एकीकरण, अवसंरचनात्मक सेवाओं, परिचालन और रखरखाव इत्यादि की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा कंपनी नेटवर्क की सुरक्षा बेहतर करने की दिशा में भी काम करेगी।

आईबीएम भारत/दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा, ‘‘ इस साझेदारी का परिणाम एक भविष्योन्मुखी और आधुनिक डेटा मंच के तौर पर सामने आएगा। यह कार्यक्रम वोडाफोन आइडिया को दैनिक आधार पर कार्रवाई करने लायक आंकड़े देगा। इससे उसे अपनी रणनीति और परिचालन स्तरीय फैसले लेने में मदद होगी।’’

भाषा

शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में