आईबीएम, जेम के साथ मिलकर स्थापित करेगा कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र

आईबीएम, जेम के साथ मिलकर स्थापित करेगा कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र

आईबीएम, जेम के साथ मिलकर स्थापित करेगा कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: October 5, 2020 4:20 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम भारत में सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) के साथ मिलकर कृत्रिम मेधा का एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा ने सोमवार को ‘रेज 2020’ शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे जेम के साथ साझेदारी में कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारा लक्ष्य सार्वजनिक खरीद में कृत्रिम मेधा का उपयोग कर उसकी क्षमता और उपयोगिता को बेहतर करना है।’’

उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा के 2030 तक उत्पादकता में 15,700 अरब डॉलर का क्षेत्र खोलने की उम्मीद है।

 ⁠

कृष्णा ने कहा कि यह वाकई में एक बड़ी संख्या है। लेकिन कृत्रिम मेंधा में ना सिर्फ आर्थिक वृद्धि की गति को तेज करने बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने की क्षमता है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में