आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए साल में 60 कर ऑडिट के नियम अधिसूचित किये
आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए साल में 60 कर ऑडिट के नियम अधिसूचित किये
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए साल में 60 कर ऑडिट के मानदंड अधिसूचित कर दिये हैं।
चार लाख से ज्यादा सदस्यों वाले भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने व्यक्तिगत कर ऑडिट की संख्या सीमित करने के मानदंड अधिसूचित किये हैं और ये अगले साल एक अप्रैल से लागू होंगे।
साठ की यह सीमा किसी सदस्य (चार्टर्ड अकाउंटेंट) द्वारा व्यक्तिगत रूप से और किसी फर्म/फर्मों के भागीदार के रूप में हस्ताक्षरित सभी कर ऑडिट की कुल सीमा होगी। इसके अलावा, किसी कंपनी का भागीदार किसी अन्य भागीदार की ओर से किसी भी कर ऑडिट रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता।
इस सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी।
आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने बुधवार को कहा कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा सालाना 60 कर ऑडिट करने की सीमा तय करने से नियामकीय ढांचे को मजबूत करने और ऑडिट पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।
नंदा ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कदम से नियामकीय ढांचा मजबूत होगा और कर ऑडिट पर चार्टर्ड अकाउंटेंट का ध्यान बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मानदंड अधिसूचित कर दिये गये हैं और ये अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि लेखा परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट की विशेषज्ञता है।
उदाहरण के लिए, यदि किसी ऑडिट कंपनी में चार साझेदार हैं, तो प्रत्येक साझेदार दूसरे साझेदार का भी ऑडिट कर सकता है। जहां एक ऑडिट कंपनी 240 ऑडिट तक कर सकती है, वहीं एक साझेदार अब व्यक्तिगत रूप से 60 से ज्यादा ऑडिट कर सकता है।
इस बीच, चार्टर्ड अकाउंटेंट के हस्ताक्षर में गड़बड़ी और जाली हस्ताक्षर की शिकायतों के बीच, आईसीएआई ने विशिष्ट दस्तावेज पहचान संख्या (यूडीआईएन) प्रणाली लागू की है।
यूडीआईएन एक विशिष्ट संख्या है जो किसी कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित या सत्यापित प्रत्येक दस्तावेज़ के लिए जारी की जाती है।
भाषा रमण अजय
अजय अनुराग
अनुराग

Facebook



