Gold-Silver Price Today: आज सस्ता हुआ सोना, किंतु चांदी ने लगाई लंबी छलांग, जानिए आज के ताजा रेट
Gold-Silver Price Today: आज सस्ता हुआ सोना, किंतु चांदी ने लगाई लंबी छलांग, जानिए आज के ताजा रेट
(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)
- सोना दो दिन से गिरावट में
- चांदी में ₹370 की तेजी (MCX)
- कल सोना ₹850 और चांदी ₹670 गिरी थी
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today, इस हफ्ते सर्राफा बाजार में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। कल यानी 11 अगस्त को ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। वहीं आज 12 अगस्त को भी बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन, आज चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी पकड़ी हुई है।
सोना हुआ सस्ता
सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन सोने में आज की गिरावट कल के मुकाबले कम रही। MCX पर सुबह 11 बजे तक 10 ग्राम सोने की कीमत 99,714 रुपये रहा, जो कि कल के बंद भाव 99,785 रुपये के मुकाबले 61 रुपये कम है। वहीं, बुलियन मार्केट में गोल्ड आज 100,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें 140 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
चांदी की चमक बरकरार
आज भी चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर 1 किलो चांदी की कीमत 113,666 रुपये रहा, जिसमें 370 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, कल यह 1,13,296 रुपये पर बंद हुआ था। आज चांदी ने दिन में 1,13,750 रुपये के इंट्रा-डे हाई भी छू लिया। बुलियन मार्केट में 1 किलो चांदी की कीमत 1,13,970 रुपये रही, जिसमें 200 रुपये की उछाल देखी गई है।
कल 11 अगस्त को कैसा था बाजार का हाल?
कल सुबह 10:54 बजे MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 100,477 रुपये दर्ज की गई थी।
कल बुलियन में सोने के भाव 101,240 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जिसमें 850 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
अगर चांदी की बात करें तो, बुलियन में कल 1 किलो चांदी की कीमत 1,14,720 रुपये पर थी, जिसमें 670 रुपये की गिरावट आई थी।
वहीं, MCX पर चांदी की कीमत 1,14,300 रुपये प्रति किलो था, जिसमें 581 रुपये की कमी दर्ज की गई थी।

Facebook



