इस बैंक ने घटाईं होम लोन की ब्याज दर, इस तारीख तक उठा सकते हैं लाभ

इस बैंक ने घटाईं होम लोन की ब्याज दर, इस तारीख तक उठा सकते हैं लाभ

इस  बैंक ने घटाईं होम लोन की ब्याज दर, इस तारीख तक उठा सकते हैं लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 5, 2021 10:28 am IST

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) । आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को सीमित अवधि की पेशकश के तहत आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दी। यह ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बराबर है।

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने कहा कि ब्याज दर की पेशकश, 31 मार्च तक वैध है। यह इस दशक की सबसे निचली दर है।

ये भी पढ़ें- सड़कों पर कूड़ा फेंकने को लेकर एमसीडी के सफाई कर्मियों और संघों को …

 ⁠

पिछले सप्ताह में, कई बैंकों ने ब्याज दरों को लेकर इस तरह की घोषणायें कीं है। बैंकिंग क्षेत्र की ये दरें 16 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।

स्टेट बैंक ने सबसे अच्छी रेटिंग वाले कर्ज लेनदारों के लिए अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया था, जिसका अनुसरण तत्काल छोटे प्रतिद्वंद्वी कोटक महिंद्रा बैंक ने किया और अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.65 प्रतिशत कर दिया। इसके बाद प्रमुख गैर-बैंकिंग संस्था एचडीएफसी ने भी अपनी ब्याज दर में कटौती की।

आईसीआईसीआई बैंक की सुरक्षित संपत्ति विभाग के प्रमुख रवि नारायणन ने कहा, “पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने ऐसे ग्राहक की मांग में वृद्धि को देखा है जो अपने लिये घर खरीदना चाहते हैं। हमारा मानना ​​है कि यह किसी व्यक्ति के लिए अपने सपनों का घर खरीदने के लिए एक उपयुक्त समय है, विशेषकर तब जब ब्याज दरें कम हैं।’’

ये भी पढ़ें-दिल्ली में फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे अधिक 261 नए मामले सामने…

बैंक ने कहा कि नई आवास ऋण की दरें पांच मार्च से प्रभावी हैं। उसने कहा कि 75 लाख रुपये तक का कर्ज लेने वालों को 6.70 प्रतिशत पर ऋण मिलेगा, जबकि इससे ऊपर ऋण लेने वालों को 6.75 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा । नवंबर 2020 में, बैंक ने रहन के ऋण पोर्टफोलियो में दो लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और इस स्तर को हासिल करने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया।

 


लेखक के बारे में