नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक की अनुषंगी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 2,061 से 2,165 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
इससे कंपनी का मूल्यांकन 1.07 लाख करोड़ रुपये (करीब 11.86 अरब डॉलर) आंका गया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि 10,602 करोड़ रुपये का आईपीओ बोली के लिए 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 11 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं।
यह निर्गम पूरी तरह से प्रवर्तक द्वारा 4.89 करोड़ से अधिक शेयर की बिक्र पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का शेयर 19 दिसंबर को बाजार में सूचीबद्ध हो सकता है।
भाषा निहारिका
निहारिका