Reported By: Kavi Chhokar
,Sehore Looteri Dulhan/ Image Source: IBC24
Sehore Looteri Dulhan सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भेरूंदा तहसील के ग्राम राला में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। इस गैंग ने शादी का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख 71 हज़ार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर एक कार भी बरामद की है। फिलहाल पाँच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य की तलाश जारी है।
Sehore Looteri Dulhan मिली जानकारी के अनुसार, शादी के नाम पर लोगों को निशाना बनाने वाले इस गैंग ने राला निवासी भोले-भाले युवक सचिन गुप्ता को अपना निशाना बनाया। दलाल अनवर के ज़रिये सचिन के परिवार को लड़की दिखाई गई। लड़की, जिसका नाम रानी बताया जा रहा है, वह सचिन के परिवार को पसंद आ गई और गैंग ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से सचिन को पसंद कर लिया था। इसके बाद लड़की के कथित परिजनों ने लड़के वालों से शादी की खरीददारी के नाम पर 1.75 लाख रुपये ले लिए।
Sehore Looteri Dulhan सचिन और रानी की आदेश्वर वैदिक संस्कार, इंदौर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई, लेकिन महज़ दो दिनों के अंदर ही गैंग ने भागने की साज़िश रच डाली थी। शादी के दो दिन बाद दुल्हन की तथाकथित भाभी कार लेकर उसे मायके ले जाने पहुंची और कहा कि उनके यहाँ पूजा-पाठ का रिवाज़ है। परिजनों ने जब दुल्हन को कुछ और दिनों तक अपने पास रखने की इच्छा जताई तो भाभी भड़क उठी और विवाद करते हुए जमकर गाली-गलौज करने लगी।
Sehore Looteri Dulhan भाभी का ऐसा अजीब व्यवहार देखकर ग्रामीणों और परिजनों का शक गहरा गया और उन्होंने मोर्चा संभालते हुए महिलाओं और ड्राइवर को धर दबोचा। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की, उसकी भाभी तथा कार ड्राइवर तीनों को थाने ले आई। पूरे मामले में एसडीओपी रोशन जैन का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है। प्रथम दृष्टया 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।अगर ग्रामीण समय पर सक्रिय न होते तो एक और परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जाता। फिलहाल इस पूरे ठगी नेटवर्क की जाँच शुरू कर दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें:-