आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 537 करोड़ रुपये पर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 537 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 09:48 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) ब्रोकरेज कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में दो गुना होकर 537 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 263 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी का कुल राजस्व बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 1,544 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 885 करोड़ रुपये था।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 17 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लाभांश 29 रुपये हो गया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण