आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का दूसरी तिमाही का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर 424 करोड़ रुपये पर
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का दूसरी तिमाही का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर 424 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) आईसीआईसीआई समूह की इकाई आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 424 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 41 प्रतिशत अधिक है।
ब्रोकरेज कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 300.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 865.63 करोड़ रुपये थी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय चंडोक ने कहा,‘‘इस तिमाही में हम फिर से ग्राहक केंद्रित कवरेज मॉडल की ओर बढ़ने के लाभ को प्रदर्शित करने में सक्षम हुए।’’
तिमाही के दौरान, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 2.24 लाख ग्राहक जोड़े, जिससे उसका कुल ग्राहक आधार बढ़कर 95 लाख हो गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



