आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 278 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि आमदनी तथा मार्जिन में सुधार से कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है।

तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 857 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 680 करोड़ रुपये रही थी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय चंडोक ने कहा, ‘‘हमारी ग्राहकों के आधार को व्यापक करने की रणनीति काम कर रही है। इस अवधि में हमने तिमाही आधार पर सबसे अधिक ग्राहक जोड़े हैं।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने समीक्षाधीन तिमाही में 11.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने आठ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण