त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर आने के बाद आईडीबीआई का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा

त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर आने के बाद आईडीबीआई का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा

त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर आने के बाद आईडीबीआई का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 12, 2021 12:01 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) आईडीबीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को करीब 10 प्रतिशत चढ़ गया। आईडीबीआई बैंक करीब चार साल बाद रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) नियम से बाहर आया है। इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया।

बीएसई में बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में 17.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44.80 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 9.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर पहुंचा था। अंत में यह 9.80 प्रतिशत के लाभ से 42 रुपये पर बंद हुआ।

 ⁠

रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को मई, 2017 को पीसीए के तहत डॉला था। आईडीबीआई बैंक के प्रदर्शन की 18 फरवरी, 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) की बैठक में समीक्षा की गई।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में