आइडियाफोर्ज को भारतीय सेना से करीब 137 करोड़ रुपये का ड्रोन ऑर्डर मिला

आइडियाफोर्ज को भारतीय सेना से करीब 137 करोड़ रुपये का ड्रोन ऑर्डर मिला

आइडियाफोर्ज को भारतीय सेना से करीब 137 करोड़ रुपये का ड्रोन ऑर्डर मिला
Modified Date: June 23, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: June 23, 2025 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) ड्रोन प्रौद्योगिकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये भारतीय सेना से हाइब्रिड लघु मानव रहित हवाई वाहन प्रणालियों (ड्रोन) के लिए लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आइडियाफोर्ज ने कहा कि मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के चयन के लिए मूल्यांकन के दौरान एक प्रमुख आवश्यकता यह थी कि सभी महत्वपूर्ण उप-कलपुर्जों को सीमा साझा नहीं करने वाले देशों से हासिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही यह मंच क्षमता और डिजाइन में काफी हद तक स्वदेशी होना चाहिए।

 ⁠

कंपनी ने बयान में कहा, ”आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है। लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर भारतीय सेना ने उच्च प्रदर्शन वाले हाइब्रिड लघु यूएवी प्रणाली के लिए दिया गया है। इनका पहले ही युद्ध-परीक्षण किया गया है।”

कंपनी की अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण इकाइयां नवी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और अमेरिका में हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में