अगर बाढ़ या बारिश में डूब जाए आपकी कार, तो जानें इंश्योरेंस क्लेम लेने की प्रक्रिया
पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारीश देखने को मिली है। बारिश की वजह से देश के तमाम हिस्से बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं।
Insurance claim process : नई दिल्ली – पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारीश देखने को मिली है। बारिश की वजह से देश के तमाम हिस्से बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं। बाढ़ की वजह से लोगों की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। पानी बढ़ने की वजह से कई लोगों की गाड़िया भी डूब गई हैं। ऐसे में कई लोग यह सोच रहे हैं कि क्या कार इंश्योरेंस में कार डूबने का भी कवर मिलता है। चलिए हम आपकों इस विषय में जानकारी देते हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Insurance claim process : अगर आपकी गाड़ी भी बाढ़ के पानी में डूब गई है तो आपकों अपने बीमा कंपनी से गाड़ी को ठीक कराने को लेकर बात करनी चाहिए। बात करने पर ही आपकों पता चल पाएगा की आपकी बीमा कंपनी इसमें आपकी कितनी मदद कर सकती है।
read more : VI का धमाकेदार ऑफर, ऐसे मिलेगा 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी करें ये प्रक्रिया
Insurance claim process : अगर आप भविष्य में इस तरह के किसी स्थिती से होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो कंपनी द्वारा इंश्योरेंस के टर्म एंड कंडिशन को ठीक से समझना होगा। यहां यह जरूर जांच ले कि क्या कार डूबने पर भी बीमा कवर मिलेगा। आप अपने इंश्योरेंस में एड-ऑन जोड़ सकते हैं, मतलब आपकों बीमा में प्राकृर्तिक आपदा से जुड़े प्रोफाइल में एड ऑन कराना होगा। इस तरह से आप होने वाले आकास्मिक नुकसान से बच सकते हैं।
read more : Sharadiya Navratri 2022 : इस साल ऐसी दिखेगी नवरात्रि की धूम, गरबा के लिए दिख रहा उत्साह
Insurance claim process : प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचने के आपकों हमेशा कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस लेना चाहिए। इस तरह के इंश्योरेंस कवर से तूफान, चक्रवातों और भूकंप से होने वाले नुकसान को का कवर भी पाया जा सकता है।प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले नुकसा से बचने के लिए वाहन मालिकों यह ध्यान रखना चाहिए की कभी भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं कराना चाहिए। और यह भी ध्यान रहे की आपकों इंश्योरेंस के बीच गैप कभी भी नहीं रखना चाहिए।

Facebook



