आईएचएच समूह ने दाइची सैंक्यो से 11,800 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा

आईएचएच समूह ने दाइची सैंक्यो से 11,800 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा

आईएचएच समूह ने दाइची सैंक्यो से 11,800 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा
Modified Date: May 20, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: May 20, 2025 5:56 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर ने जापान की दाइची सैंक्यो से 200 अरब येन (11,800 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा है।

भारतीय अस्पताल संचालक फोर्टिस के नियंत्रण के लिए आईएचएच की बोली को रोकने का आरोप लगाते हुए यह हर्जाना मांगा गया है।

आईएचएच की तोक्यो स्थित अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी नॉर्दर्न टीके वेंचर्स (एनटीके) ने दाइची सैंक्यो के खिलाफ जारी हर्जाने की मांग में संशोधन करने के लिए तोक्यो जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

 ⁠

इस संशोधन के तहत दावा लगभग दस गुना बढ़कर 200 अरब येन (लगभग 11,800 करोड़ रुपये या 1.38 अरब अमेरिकी डॉलर) कर दिया गया है, जो पहले 20 अरब येन था।

एनटीके ने अक्टूबर, 2023 में एक दावा दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि जापानी दवा निर्माता ने 2018 में भारतीय अस्पताल श्रृंखला में हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुले प्रस्तावों के साथ आगे बढ़ने से रोककर कंपनी को नुकसान पहुंचाया।

यह मुकदमा एनटीके द्वारा तोक्यो जिला न्यायालय में दायर किए गए हर्जाने के दावे से संबंधित है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में