पांच साल बाद भी टेस्ला का सीईओ बना रहूंगाः मस्क

पांच साल बाद भी टेस्ला का सीईओ बना रहूंगाः मस्क

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 07:55 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 7:55 pm IST

दुबई, 20 मई (एपी) अरबपति एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि वह पांच साल बाद भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मस्क ने यहां ब्लूमबर्ग की तरफ से आयोजित ‘कतर आर्थिक मंच’ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। मस्क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसका हिस्सा बने थे।

इस दौरान मस्क से एक कार्यक्रम प्रस्तोता ने टेस्ला के साथ पांच साल बाद के भविष्य के बारे में सवाल पूछा।

मस्क ने इसका सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वह पांच साल बाद भी टेस्ला का सीईओ रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

टेस्ला को पिछले कुछ महीनों में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसके पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में मस्क के शीर्ष स्तर पर शामिल होने से जुड़े विरोध की अहम भूमिका रही है।

मस्क अमेरिकी संघीय सरकार के खर्चों में कटौती के लिए कदम उठाने वाले विभाग का हिस्सा हैं। इस विभाग की तरफ से उठाए गए कदमों के विरोध में टेस्ला के कई शोरूम के बाहर प्रदर्शन भी हुए हैं।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)