नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सरकार ने अहमदाबाद हवाईअड्डे से व्यक्तिगत रूप से रत्न एवं आभूषण पार्सल के आयात-निर्यात की अनुमति दी है। वाणिज्य मंत्रालय की एक अधिसूचना में यह कहा गया।
इस सूची में पहले से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर हवाईअड्डे शामिल हैं।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा कि अब अहमदाबाद हवाईअड्डे से यात्री अपने साथ रत्न एवं आभूषण पार्सल का आयात और निर्यात कर सकते हैं।
डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है और आयात-निर्यात से जुड़े मामलों को देखता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण