हवाला कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा, 62 करोड़ रु जब्त, 500 करोड़ रु के अवैध लेनदेन का संदेह

हवाला कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा, 62 करोड़ रु जब्त, 500 करोड़ रु के अवैध लेनदेन का संदेह

हवाला कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा, 62 करोड़ रु जब्त, 500 करोड़ रु के अवैध लेनदेन का संदेह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 28, 2020 7:52 am IST

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) । आयकर विभाग ने कई शहरों में हवाला कारोबारियों और फर्जी बिल बनाने वालों पर छापे मारकर 62 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये बेनामी धन है और इसे संजय जैन के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति से संबंधित विभिन्न परिसरों से जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें- राहत की खबर: देश में दो-तीन राज्यों को छोड़कर कोविड-19 के मामलों मे…

 ⁠

आयकर विभाग ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी की थी, जिनसे यह राशि जब्त की गई।

आयकर विभाग ने कहा कि इस दौरान हवाला रैकेट द्वारा कथित रूप से करीब 500 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के संकेत मिले।

उन्होंने कहा कि जिन परिसरों में छापे मारे गए, वहां लकड़ी की अलमारी और फर्नीचरों में 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट छिपाकर रखे गए थे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, मानहानि के मामले में अदालत मे…

इससे पहले सीबीडीटी ने मंगलवार को जारी बयान कहा था कि 2.37 करोड़ रुपये की नकदी और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषणों के साथ ही 17 बैंक लॉकरों की जानकारी मिली है, जिनकी जांच की जानी बाकी है।


लेखक के बारे में