नई दिल्ली। Indian Oil ने कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों के लिए एक खास सिलेंडर बाजार में उतारा है। इस सिलेंडर को एक्स्ट्रा तेज (Indane Xtra Tej Cylinder) सिलेंडर का नाम दिया है। इंडियन ऑयल के एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर की खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल पर 5 फीसदी तक ईंधन बचेगा। इसके साथ ही तेज आंच निकलने की वजह से इसमें खाना भी जल्दी बन सकता है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
इंडियन ऑयल का एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर कमर्शियल और इंडस्ट्री के इस्तेमाल के लिए है। यह घरेलू गैस के रूप में इस्तेमाल करने के लिए नहीं है। Xtra Tej का इस्तेमाल घरेलू कुकिंग के लिए नहीं किया जा सकता है और इसे बड़े प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाता है।
एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर की खास बात यह है कि इसकी फ्लेम काफी तेज होती है यानी यह सिलेंडर तेज प्रेशर से गैस छोड़ता है। साथ ही तेज के इस्तेमाल से 5 फीसदी तक एलपीजी की बचत होती है। अगर तेज सिलेंडर पर खाना पकाया जाए तो इसमें 14 फीसदी तक कुकिंग टाइम बचता है। एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर में प्रेशर ज्यादा होता है, इसलिए इसका घरेलू इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। Xtra तेज सिलेंडर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी लौ का तापमान 65 डिग्री तक बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें: कांटे की टक्कर में बीजेपी ने मारी बाजी, नविता शिवहरे बनी बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष
इंडेन एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर 19 किलो, 47.5 किलो और 425 किलो के पैक में मिलता है। एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर को इंडियन ऑयल के डिस्ट्रीब्यूटर से आसानी से खरीदा सकता है। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर को जल्द ही पूरे देश में बेचने की योजना है और अभी तेज कुछ ही शहरों में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: Raipur में छापेमार कार्रवाई में नया मोड़ | कारोबारी नरेंद्र खेतपाल ने लगाए आरोप
इंडियन ऑयल ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कैलोरीफिक वैल्यू में बढ़ोतरी कर उच्च ताप के एलपीजी सिलेंडर को एक्स्ट्रा तेज के नाम से तैयार किया है। कैलोरीफिक वैल्यू में इजाफे के लिए एलपीजी में एडिटिव मिलाए गए हैं, जिससे इसकी उष्मा बढ़ गई है। एक्स्ट्रा तेज का पायलट प्रोजेक्ट करीब दो साल पहले कर्नाटक में शुरू हुआ था, इंडियन ऑयल की रिसर्च टीम ने लंबे समय काम करने के बाद इसे अमली जामा पहनाया था।