India-Pakistan Trade Closed: पाकिस्तान की कमर तोड़ने भारत का ‘ट्रेड स्ट्राइक’.. पड़ोसी देश से व्यापार और आयात-निर्यात पूरी तरह बंद..

भारत सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक, आर्थिक और रणनीतिक स्तरों पर सख्त रुख अपनाया है।

India-Pakistan Trade Closed: पाकिस्तान की कमर तोड़ने भारत का ‘ट्रेड स्ट्राइक’.. पड़ोसी देश से व्यापार और आयात-निर्यात पूरी तरह बंद..

Trade between India and Pakistan completely closed || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 3, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: May 3, 2025 12:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक संबंध पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया।
  • तीसरे देशों के जरिए पाकिस्तान पहुंच रहे सामान पर भी सरकार की कड़ी नजर।
  • भारत ने पाक विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया, वैकल्पिक मार्गों पर विचार जारी।

Trade between India and Pakistan completely closed: नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापारिक संबंधों को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। अब भारत से पाकिस्तान को किसी भी प्रकार का आयात या निर्यात नहीं किया जाएगा।

Read More: GST Collection in Chhattisgarh: जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ ने केरल, पंजाब को पछाड़ा, देश के अग्रणी राज्यों में शामिल

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई गैर-सैन्य प्रतिबंध लागू कर चुकी है, जिनमें पाकिस्तानी नेताओं, समाचार चैनलों, सेलेब्रिटीज़, नौकरशाहों और संस्थानों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करना शामिल है।

 ⁠

तीसरे देशों के जरिए हो रहे व्यापार पर भी नजर

भारत सरकार अब इस दिशा में भी सक्रिय है कि भारतीय सामान किसी भी तीसरे देश के माध्यम से पाकिस्तान तक न पहुंच सकें। संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह पता लगाएं कि भारत से किन देशों को जो सामान भेजा जा रहा है, वह कहीं आगे पाकिस्तान तो नहीं जा रहा।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि सीमा शुल्क विभाग, निर्यात संवर्धन परिषदें और अन्य संबंधित निकायों से निर्यात से जुड़ा डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसके जरिए इस बात की जांच की जा रही है कि क्या कोई सामान अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान में प्रवेश कर रहा है।

हवाई मार्गों पर भी विचार

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार अब मध्य-पूर्व जैसे देशों को भेजे जाने वाले माल, विशेषकर फल, फूल और सब्ज़ियों के लिए वैकल्पिक मार्गों पर विचार कर रही है।

Read Alos: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 92 और डीजल 88 रुपए लीटर, भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच आम जनता के अच्छी खबर

गौरतलब है कि, भारत सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक, आर्थिक और रणनीतिक स्तरों पर सख्त रुख अपनाया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown