India-Pakistan Trade Closed: पाकिस्तान की कमर तोड़ने भारत का ‘ट्रेड स्ट्राइक’.. पड़ोसी देश से व्यापार और आयात-निर्यात पूरी तरह बंद..
भारत सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक, आर्थिक और रणनीतिक स्तरों पर सख्त रुख अपनाया है।
Trade between India and Pakistan completely closed || Image- IBC24 News File
- भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक संबंध पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया।
- तीसरे देशों के जरिए पाकिस्तान पहुंच रहे सामान पर भी सरकार की कड़ी नजर।
- भारत ने पाक विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया, वैकल्पिक मार्गों पर विचार जारी।
Trade between India and Pakistan completely closed: नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापारिक संबंधों को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। अब भारत से पाकिस्तान को किसी भी प्रकार का आयात या निर्यात नहीं किया जाएगा।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई गैर-सैन्य प्रतिबंध लागू कर चुकी है, जिनमें पाकिस्तानी नेताओं, समाचार चैनलों, सेलेब्रिटीज़, नौकरशाहों और संस्थानों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करना शामिल है।
Breaking
India bans Direct or Indirect imports from Pakistan
Trade is completely halted already
Indian Air Space is closed for all Airlines emanating from Pakistan
Markets of Pakistan is already gone down the drain
Inflation is touching Life Time High in just 7 days of…
— Flt Lt Anoop Verma (Retd.) 🇮🇳 (@FltLtAnoopVerma) May 3, 2025
तीसरे देशों के जरिए हो रहे व्यापार पर भी नजर
भारत सरकार अब इस दिशा में भी सक्रिय है कि भारतीय सामान किसी भी तीसरे देश के माध्यम से पाकिस्तान तक न पहुंच सकें। संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह पता लगाएं कि भारत से किन देशों को जो सामान भेजा जा रहा है, वह कहीं आगे पाकिस्तान तो नहीं जा रहा।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि सीमा शुल्क विभाग, निर्यात संवर्धन परिषदें और अन्य संबंधित निकायों से निर्यात से जुड़ा डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसके जरिए इस बात की जांच की जा रही है कि क्या कोई सामान अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान में प्रवेश कर रहा है।
हवाई मार्गों पर भी विचार
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार अब मध्य-पूर्व जैसे देशों को भेजे जाने वाले माल, विशेषकर फल, फूल और सब्ज़ियों के लिए वैकल्पिक मार्गों पर विचार कर रही है।
गौरतलब है कि, भारत सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक, आर्थिक और रणनीतिक स्तरों पर सख्त रुख अपनाया है।

Facebook



