Tikamgarh News: निजी लॉज में हिंदू ल​ड़कियों को ले जाता था युवक! लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें

Hindu girls and muslim boy in private lodge : बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यह युवक हिंदू लड़कियों को लॉज में लेकर आता था और इसे लव जिहाद का मामला बताया है।

HIGHLIGHTS
  • फोन की जांच में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें मिली
  • लॉज में अलग-अलग लड़कियों के साथ आ चुका युवक
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

टीकमगढ़: Tikamgarh News, टीकमगढ़ में बुधवार को राजमहल रोड स्थित एक निजी लॉज से एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यह युवक हिंदू लड़कियों को लॉज में लेकर आता था और इसे लव जिहाद का मामला बताया है। पकड़े गए युवक की पहचान अजमत खान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बानपुर कस्बे का निवासी है।

उसके मोबाइल फोन की जांच में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें (Hindu girls and Muslim boy in private lodge) मिली हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक नीलेश उठमालिया ने बताया कि कई दिनों से मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों के साथ लॉज में लेकर आने की सूचना मिल रही थी। आज लॉज में पहुंचकर एक कमरे से युवक को एक लड़की के साथ पकड़ा।

लॉज में अलग-अलग लड़कियों के साथ आ चुका युवक

Tikamgarh News, हालांकि लड़की मौके से भाग निकली। इसके बाद युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पांच बार लॉज में अलग-अलग लड़कियों के साथ आ चुका है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जब युवक का मोबाइल चेक किया तो उसमें कई लड़कियों की अश्लील वीडियो मिले।

Hindu girls and Muslim boy in private lodge, बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अजमत खान को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि पकड़े गए युवक के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें: