भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से मार्च तिमाही में 37.6 करोड़ डॉलर की निकासी

भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से मार्च तिमाही में 37.6 करोड़ डॉलर की निकासी

भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से मार्च तिमाही में 37.6 करोड़ डॉलर की निकासी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 12, 2021 1:08 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) भारत केंद्रित ऑफशोर फंड और एक्सचेंज ट्रेडेट फंड (ईटीएफ) से मार्च 2021 में खत्म हुई तिमाही के दौरान 37.6 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई है।

मॉर्निंगस्टार की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक यह लगातार 12वीं तिमाही है, जब इन फंडों से निकासी हुई। हालांकि, दिसंबर 2020 तिमाही में 98.6 करोड़ डॉलर की निकासी की गई थी, उसके मुकाबले मार्च 2021 तिमाही का आंकड़ा काफी कम है।

विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय इक्विटी बाजार में निवेश करने के प्रमुख साधनों में ऑफशोर फंड और ईटीएफ शामिल हैं।

 ⁠

मार्च 2021 तिमाही के दौरान ऑफशोर फंड खंड में कुल 1.1 अरब डॉलर की निकासी की गई, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 1.9 अरब डॉलर था। इस श्रेणी में जहां जनवरी और फरवरी में शुद्ध निकासी हुई वहीं मार्च में इसमें 3.32 करोड़ डालर का शुद्ध प्रवाह हुआ। यह छोटी राशि है लेकिन लगातार 37 महीने की निकासी के बाद यह पहली मासिक अंत: प्रवाह है जो कि सकारात्मक संकेत है।

आमतौर पर माना जाता है कि ऑफशोर फंड के जरिए लंबी अवधि के लिए जबकि ईटीएफ के जरिए छोटी अवधि के लिए निवेश किया जाता है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में