भारत, ईएफटीए व्यापार समझौता साझेदारी में स्थिरता और भरोसा लाएगा: गोयल

भारत, ईएफटीए व्यापार समझौता साझेदारी में स्थिरता और भरोसा लाएगा: गोयल

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 04:46 PM IST

(राजेश राय)

(तस्वीर के साथ)

बर्न (स्विट्जरलैंड ), 10 जून (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय संघ ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) दोनों क्षेत्रों में कारोबार में स्थिरता तथा भरोसा लाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत जहां विशाल बाजार और कुशल पेशेवर उपलब्ध कराता है, वहीं स्विट्जरलैंड में उन्नत विनिर्माण क्षमताएं हैं।

दोनों पक्षों ने 10 मार्च 2024 को व्यापार एवं आर्थिक साझेदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे।

समझौते के तहत, भारत को समूह से 15 वर्ष में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता प्राप्त हुई है, जबकि स्विस घड़ियों, चॉकलेट्स और तराशे गए हीरों जैसे कई उत्पादों को कम या शून्य शुल्क पर अनुमति दी गई है।

यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य आइसलैंड, लिश्टेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं।

गोयल ने यहां दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ यह समझौता साझेदारी में स्थिरता, पूर्वानुमेयता और निरंतरता प्रदान करेगा।‘‘

इस समझौते के अक्टूबर से लागू होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि भारत ने समझौते को लागू करने संबंधी तथा सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

मंत्री ने दोनों पक्षों की कंपनियों से इस संबंध का लाभ उठाने और व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

उन्होंने प्रमाणन सेवाएं प्रदान करने के लिए पारस्परिक प्रणाली का भी सुझाव दिया।

भाषा निहारिका रमण

रमण