Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Couple Suicide News/Image Source: IBC24
गुना: Guna Couple Suicide News: मध्यप्रदेश के गुना से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक और रहस्यमयी कहानी सामने आई है। यह कहानी है नाबालिग प्रेम, सामाजिक डर और एक ऐसी रात की, जिसने दो ज़िंदगियों को हमेशा के लिए ख़ामोश कर दिया। कैंट थाना क्षेत्र की रसीद कॉलोनी में रविवार की शाम सब कुछ सामान्य था। लेकिन इसी कॉलोनी में एक प्रेमी, ज़हर लेकर अपनी नाबालिग प्रेमिका के घर पहुँचा। दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध था।
बताया जा रहा है कि परिवार बालिग होने के बाद शादी के लिए भी तैयार था, फिर भी हालात ऐसे बने कि दोनों ने आख़िर क्यों मौत का रास्ता चुना। शाम होते-होते दोनों ने ज़हर खा लिया। कुछ देर बाद नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ी। परिजन उसे ज़िला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ इलाज के दौरान रात क़रीब साढ़े नौ बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल में प्रेमी भी मौजूद था, लेकिन युवती की मौत के बाद वह अस्पताल से अचानक क्यों गायब हो गया इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।
सोमवार सुबह वही प्रेमी कॉलोनी में मृत अवस्था में पड़ा मिला। युवक की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सवाल उठने लगे क्या यह आत्महत्या थी, या फिर डर और दबाव ने उसे मौत तक पहुँचा दिया? या फिर मामला हत्या का है? पुलिस सभी एंगल से फिलहाल जाँच कर रही है।
Guna Couple Suicide News: मामले ने तब और तूल पकड़ा, जब मृतक के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि युवक को रात में पुलिस उठाकर ले गई और उसके साथ मारपीट की गई। हालाँकि पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है और निष्पक्ष जाँच की बात कह रही है। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और रिपोर्ट का इंतज़ार है। लेकिन यह मामला सिर्फ दो मौतों का नहीं, बल्कि उस सिस्टम और समाज पर भी सवाल खड़े करता है कि आख़िर इन दो मौतों की असल वजह क्या रही? दोनों ने ऐसा ख़ौफ़नाक कदम क्यों उठाया, या फिर कहानी कुछ और ही है? सवाल कई हैं, लेकिन जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं। पुलिस का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन चल रही है। जाँच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।