Bilaspur Crime News: साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, पीड़ित को डरा-धमकाकर ऐंठी थी मोटी रकम

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपी को दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 11:30 AM IST

Bilaspur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है।
  • आरोपी को दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
  • आरोपी ने एक पीड़ित से 57 लाख रुपए की ठगी की थी।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपी को दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने व डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर 57 लाख रुपए की ठगी की थी। दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। वर्चुअल नंबर और व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपी ने खुद को एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ित को मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 57 लाख रुपए की ठगी कर ली।

आरोपी को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

Bilaspur Crime News: साइबर ठगी को देखते हुए रेंज साइबर पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू की। इसके बाद टेक्निकल क्लू से आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के शिकारपुर बुलंदशहर निवासी मनिंदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दिल्ली से मनिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनिंदर सिंह अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। फर्जी सिम कार्ड, वर्चुअल मोबाइल नंबर व फर्जी बैंक खातों का आरोपी उपयोग करता था और ठगी की रकम लेगेसी लोन सोशल मीडिया एप के जरिए आम लोगों को लोन के रूप में देकर निकालता था। BNS सहित आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-