भारत को यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता जल्द अंतिम रूप देने की उम्मीद

भारत को यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता जल्द अंतिम रूप देने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारत ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा कि यूरोपीय आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल के हालिया भारत दौरे पर आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लिएन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी टीमों को इस साल एफटीए को अंतिम रूप देने का निर्देश देने का फैसला किया था।

लाल ने कहा, “यह एक बहुत ही स्पष्ट दिशा रही है। …और बातचीत जारी है। दोनों टीमें इस प्रक्रिया को बहुत मजबूती से आगे बढ़ा रही हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि एफटीए को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।”

वैश्विक स्तर पर अपनी तरह का सबसे बड़ा व्यापार समझौता करने की समयसीमा दोनों पक्षों द्वारा पहली बार बातचीत शुरू करने के 17 साल बाद आई है। साल 2013 में इस पर बातचीत स्थगित होने के बाद जून, 2022 में नए सिरे से बातचीत शुरू हुई थी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम