भारत ने ब्रिटेन के साथ एफटीए में सभी संवेदनशील क्षेत्रों को संरक्षण दिया: गोयल

भारत ने ब्रिटेन के साथ एफटीए में सभी संवेदनशील क्षेत्रों को संरक्षण दिया: गोयल

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 04:09 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत ने ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में डेयरी, चावल और चीनी सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों को संरक्षण दिया है।

उन्होंने कहा कि यह समझौता जूते, कपड़ा और रत्न एवं आभूषण जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमने भारत के सभी संवेदनशील क्षेत्रों को संरक्षण दिया है… हमने ब्रिटेन के लिए (उन क्षेत्रों) अपने दरवाजे नहीं खोले हैं… व्यापक लाभ के कारण यह एक अभूतपूर्व मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) है।”

इस समझौते पर 24 जुलाई को लंदन में हस्ताक्षर किए गए थे।

उन्होंने आगे कहा कि यह समझौता भारत के लिए विकसित देशों के द्वार खोलेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय