आईएमएफ के साथ सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशने को भारत तैयार: सीतारमण

आईएमएफ के साथ सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशने को भारत तैयार: सीतारमण

आईएमएफ के साथ सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशने को भारत तैयार: सीतारमण
Modified Date: August 17, 2024 / 03:49 pm IST
Published Date: August 17, 2024 3:49 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ के साथ बैठक की।

इस दौरान सीतारमण ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए और अधिक तरीके तलाशने को तैयार है।

बैठक में गोपीनाथ ने राजकोषीय समेकन के लिए भारत सरकार के उपायों के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी।

 ⁠

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत आईएमएफ के साथ अपने संबंधों और निरंतर जुड़ाव को बहुत महत्व देता है। भविष्य में भारत सरकार आईएमएफ के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए और अधिक तरीके तलाशने को तैयार है।”

भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवंतता का जिक्र करते हुए गोपीनाथ ने आईएमएफ के साथ भारत के मजबूत संबंधों की सराहना की।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में