भारत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में वैश्विक निवेश लेने के लिए तैयारः मोदी

भारत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में वैश्विक निवेश लेने के लिए तैयारः मोदी

भारत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में वैश्विक निवेश लेने के लिए तैयारः मोदी
Modified Date: September 25, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: September 25, 2025 8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के लिए वैश्विक कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि देश के पास विविधता, मांग और पैमाने के रूप में तीन ताकतें हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ के चौथे शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘यह भारत में निवेश करने का सही समय है। खाद्य प्रसंस्करण शृंखला में लगे निवेशकों के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। हम सहयोग के लिए तैयार हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि भारत में निवेश करें क्योंकि यहां अपार संभावनाएं हैं।’’

उन्होंने उद्योग जगत से बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग में नवाचार और पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग सामग्री की तरफ रुख करने का भी अनुरोध किया।

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप परिवेश है और स्टार्टअप की एक बड़ी संख्या खाद्य और कृषि क्षेत्रों में कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि भारत लगातार वैश्विक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान दे रहा है। सरकार खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में खाद्य प्रसंस्करण क्षमता 20 गुना बढ़ी है और खाद्य वस्तुओं का निर्यात दोगुना हो गया है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में