भारत मानक ब्यूरो को वाणिज्य मंत्रालय के तहत लाने पर हो रहा विचार: गोयल
भारत मानक ब्यूरो को वाणिज्य मंत्रालय के तहत लाने पर हो रहा विचार: गोयल
नयी दिल्ली, 30 अक्ट्रबर (भाषा) सरकार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को उपभोक्ता मामले विभाग से हटाकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत लाने पर विचार कर रही है। केन्द्र मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गोयल ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा, ‘‘हम इस बारे में विचार कर रहे हैं और उचित समय पर इसके बारे में जानकारी दी जायेगी।’’
बीआईएस देश में उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता के नियमों को तय करने वाली राष्ट्रीय संस्था है। वर्तमान में यह खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले मंत्रालय के तहत काम करती है।
भाषा
महाबीर मनोहर
मनोहर

Facebook



