वर्ष 2030 तक भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 98 करोड़ हो जाएगी : ईएमआर

वर्ष 2030 तक भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 98 करोड़ हो जाएगी : ईएमआर

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 09:32 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 2030 तक तीन गुना बढ़कर लगभग 98 करोड़ होने का अनुमान है। दूरसंचार गियर बनाने वाली कंपनी एरिक्सन की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 4जी उपयोगकर्ताओं की संख्या 2030 तक लगभग 60 प्रतिशत घटकर 23 करोड़ रह जाने का अनुमान है।

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट ने नवंबर में अनुमान लगाया था कि 5जी ग्राहकों की संख्या बढ़कर 97 करोड़ हो जाएगी, जो कुल उपयोगकर्ता आधार का 74 प्रतिशत होगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत 2024 में प्रति स्मार्टफोन उपयोगकर्ता 32 जीबी के डेटा खपत के लिहाज से दुनिया में सबसे आगे था। इसने नवंबर 2024 की रिपोर्ट में अनुमान जताया था कि 2030 तक मोबाइल फोन पर डेटा खपत 66 जीबी तक बढ़ जाएगी, हालांकि ताजा रिपोर्ट में इस अनुमान को घटाकर 62 जीबी कर दिया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय