भारत और यूएई ने 100 अरब डॉलर के व्यापार लक्ष्य की प्रतिबद्धता दोहराई

भारत और यूएई ने 100 अरब डॉलर के व्यापार लक्ष्य की प्रतिबद्धता दोहराई

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

अबुधाबी, दो सितंबर (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अगले पांच वर्षों में 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

भारत-यूएई की संयुक्त आयोग बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने आपसी व्यापार को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं में दर्ज प्रगति की समीक्षा भी की।

यूएई के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने भारत-यूएई संयुक्त आयोग की 14वीं बैठक में शिरकत की। यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जाएद अल नहयान ने भी इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस बैठक में शामिल दोनों मंत्रियों ने भारत और यूएई के द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की उच्च दर पर गहरा संतोष जताया है।

जयशंकर ने अपने एक ट्वीट में इस बैठक को रचनात्मक बताते हुए यूएई के विदेश मंत्री को धन्यवाद भी दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक में हमने सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हासिल प्रगति का आकलन किया। हमारे नेतृत्व का साझा नजरिया तेजी से लागू किया जा रहा है।’’

भाषा प्रेम

प्रेम जतिन

जतिन