भारत-ब्रिटेन एफटीए: 14वें दौर की वार्ता में उठ सकते हैं स्कॉच व्हिस्की, ईवी, सेवाओं के मुद्दे |

भारत-ब्रिटेन एफटीए: 14वें दौर की वार्ता में उठ सकते हैं स्कॉच व्हिस्की, ईवी, सेवाओं के मुद्दे

भारत-ब्रिटेन एफटीए: 14वें दौर की वार्ता में उठ सकते हैं स्कॉच व्हिस्की, ईवी, सेवाओं के मुद्दे

:   Modified Date:  December 29, 2023 / 07:36 PM IST, Published Date : December 29, 2023/7:36 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता के अगले दौर में स्कॉच व्हिस्की और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर शुल्क रियायत तथा से संबंधित मुद्दे उठाए जा सकते हैं।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच एफटीए पर 14वें दौर की वार्ता जनवरी में होने वाली है। सेवा क्षेत्र के मुद्दों में कुशल श्रमिकों की आवाजाही का मसला भी शामिल है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों ने मूलस्थान के नियम और बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) अध्याय के अधिकांश मुद्दों को सुलझा लिया है।

प्रस्तावित एफटीए में कुल 26 अध्याय हैं जिनमें माल, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है, लेकिन अभी भी ब्रिटेन की तरफ से स्कॉच व्हिस्की और ईवी पर सीमा शुल्क रियायतों की मांग और बैंकिंग, बीमा, कानूनी सेवा क्षेत्रों में मानदंडों को उदार बनाने जैसे प्रमुख मुद्दों पर मतभेदों को दूर करना बाकी है।

दूसरी ओर भारत अपने पेशेवरों के लिए ब्रिटेन में आसान आवाजाही की मांग कर रहा है।

दोनों देशों के बीच 13 दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है और अगला दौर जनवरी 2024 में होना है।

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ”प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) के तीन-चार मुद्दे भी लंबित हैं।”

भारत और ब्रिटेन ने जनवरी 2022 में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू की थी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)