इस त्योहारी सीजन में भारतीय उपभोक्ता अधिक खर्च करने को तैयार : रिपोर्ट |

इस त्योहारी सीजन में भारतीय उपभोक्ता अधिक खर्च करने को तैयार : रिपोर्ट

इस त्योहारी सीजन में भारतीय उपभोक्ता अधिक खर्च करने को तैयार : रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 30, 2022/7:46 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के साथ इस त्योहारी सीजन में भारतीय उपभोक्ताओं का खर्च अधिक रहने की उम्मीद है।

डेलॉयट की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।

डेलॉयट ने अपने ‘उपभोक्ताओं की स्थिति’ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि उपभोक्ता यात्रा और होटल में ठहरने दोनों पर खर्च बढ़ाने के इच्छुक हैं। इसके अलावा अगले छह महीनों के अंदर या तो एक नया या उपयोग किया हुआ वाहन खरीदने का इरादा रखता है।

डेलॉइट ने एक बयान में कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की अगस्त, 2022 में मनोरंजन, रेस्तरां और अवकाश यात्रा जैसी चीजों पर अपने स्वैच्छिक खर्च को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना हैं।”

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले चार हफ्तों में उपभोक्ता खर्च में मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के बावजूद सभी आयु समूहों में वृद्धि देखी जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, 13 प्रतिशत उपभोक्ता कपड़े, 10 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक और घर के साज-सज्जा सामान खरीदने का इरादा रखते हैं, जबकि अन्य 13 प्रतिशत लोगों ने मनोरंजन और अवकाश पर खर्च करने की योजना बनाई है।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)