इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार जून में 6.5 प्रतिशत बढ़ा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार जून में 6.5 प्रतिशत बढ़ा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार जून में 6.5 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: July 3, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: July 3, 2025 10:08 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का विद्युत कारोबार जून में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,085.2 करोड़ यूनिट रहा।

इंडयन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 11 जून और 25 जून को आयोजित कारोबारी सत्रों में कुल 32.32 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों (आरईसी) का कारोबार हुआ। इनका समाशोधन मूल्य क्रमशः 350 रुपये/आरईसी और 360 रुपये/आरईसी था।

बयान के अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों के लिए अगला आरईसी कारोबारी सत्र नौ जुलाई और 25 जुलाई को निर्धारित हैं।

 ⁠

‘डे-अहेड मार्केट’ (डीएएम) यानी अगले दिन की आपूर्ति के लिए आईईएक्स ने जून में 461 करोड़ यूनिट का कारोबार किया जबकि पिछले साल जून में यह 484.9 करोड़ थो।

वहीं वास्तविक समय पर बिजली आपूर्ति के लिए कारोबारी मात्रा सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 431.2 करोड़ यूनिट रही जो एक एक साल पहले इसी महीने में 321.3 करोड़ यूनिट थी।

भाषा रमण रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में