इंडियन होटल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 318 करोड़ रुपये
इंडियन होटल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 318 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 318.26 करोड़ रुपये रह गया।
एक साल पहले इसी अवधि में, देश की सबसे बड़ी आतिथ्य सेवा कंपनी ने 582.71 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
एक नियामकीय सूचना के अनुसार, समीक्षाधीन जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान राजस्व वृद्धि के बावजूद यह गिरावट आई है, क्योंकि परिचालन से राजस्व 2,040.89 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 1,826.12 करोड़ रुपये था।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली आईएचसीएल का कुल खर्च भी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1,502.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,671.54 करोड़ रुपये हो गया।
‘ताज’ ब्रांड के स्वामित्व वाली आईएचसीएल के दो मुख्य राजस्व खंड हैं, जिनमें होटल सेवाएं और एयर एवं इंस्टिट्यूशनल कैटरिंग (ताजसैट्स) शामिल हैं।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘आईएचसीएल ने 2025-26 की पहली छमाही में 46 अनुबंधों के साथ अपनी तीव्र वृद्धि जारी रखी और 570 होटल के पोर्टफोलियो तक पहुंचते हुए 26 होटल खोले, जिससे भारत में 25,000 से अधिक कमरों वाले 250 से अधिक संचालित होटलों का आंकड़ा पार हो गया।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



