भारतीय उद्योग जगत की कारोबारी धारणा में जुलाई-सितंबर में उल्लेखनीय सुधार: सीआईआई सर्वे

भारतीय उद्योग जगत की कारोबारी धारणा में जुलाई-सितंबर में उल्लेखनीय सुधार: सीआईआई सर्वे

भारतीय उद्योग जगत की कारोबारी धारणा में जुलाई-सितंबर में उल्लेखनीय सुधार: सीआईआई सर्वे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 20, 2020 11:59 am IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) भारतीय उद्योग जगत की कारोबारी धारणा में जुलाई-सितंबर की तिमाही में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कारोबार परिदृश्य सर्वे में कहा गया है कि इस दौरान सरकार ने धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को खोला और कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू हुईं।

सीआईआई का कारोबारी विश्वास सूचकांक जुलाई-सितंबर, 2020 के दौरान बढकर 50.3 के स्तर पर पहुंच गया। उद्योग मंडल ने एक बयान में यह जानकारी दी। सीआईआई का कारोबारी विश्वास सूचकांक अप्रैल-जून की तिमाही में अपने निचले स्तर 41.0 पर आ गया था।

सर्वे में कहा गया है कि सूचकांक में उल्लेखनीय सुधार की वजह संभावना इंडेक्स (ईआई) में अच्छी बढ़ोतरी है। इस दौरान ईआई तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 55.2 पर पहुंच गया। इस अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर लागू लॉकडाउन के अंकुश हटाए गए और कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू हुईं।

 ⁠

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधर रही है, लेकिन सरकार के लगातार समर्थन तथा संकट के दौरान कंपनियों को मदद से सुधार की रफ्तार को काफी तेज किया जा सकता है।’’

यह सर्वे अगस्त-सितंबर, 2020 के दौरान किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 150 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में