भारतीय आभूषण ब्रांड तनिष्क ने टेक्सास में दो स्टोर खोले

भारतीय आभूषण ब्रांड तनिष्क ने टेक्सास में दो स्टोर खोले

भारतीय आभूषण ब्रांड तनिष्क ने टेक्सास में दो स्टोर खोले
Modified Date: November 30, 2023 / 10:32 pm IST
Published Date: November 30, 2023 10:32 pm IST

ह्यूस्टन, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय आभूषण ब्रांड तनिष्क ने अपनी वैश्विक व्यापार विस्तार रणनीति के तहत और अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ह्यूस्टन और फ्रिस्को में अपना स्टोर खोला है।

दूसरा सबसे बड़ा भारतीय प्रवासी वाला अमेरिकी राज्य टेक्सास में अब तनिष्क के दो स्टोर हैं, एक ह्यूस्टन में और दूसरा डलास के पास फ्रिस्को में।

 ⁠

उद्घाटन समारोह में ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डीसी मंजूनाथ मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

इस ब्रांड का स्वामित्व भारत के बहुराष्ट्रीय समूह टाटा समूह के पास है।

मौजूदा समय में तनिष्क के भारत में 410 से अधिक स्टोर हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में