भारतीय मूल के कार्यकारी ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा नियामक में नियुक्त
भारतीय मूल के कार्यकारी ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा नियामक में नियुक्त
लंदन, चार मार्च (भाषा) कानून और वित्त के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले भारतीय मूल के कार्यकारी धर्मश मिस्त्री को ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (सीएमए) के बोर्ड में शामिल किया गया है।
सीएमए एक गैर-मंत्रालयी विभाग है, जिसका काम व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा को मजबूत बनाना और प्रतिस्पर्धा-रोधी प्रथाओं पर अंकुश लगाना है।
मिस्त्री प्रौद्योगिकी, नए व्यापार मॉडल और वित्त में विशेषज्ञता वाले उद्यम पूंजीपति हैं। उन्हें पिछले सप्ताह ब्रिटिश सरकार के व्यवसाय एवं कारोबार विभाग (डीबीटी) ने सीएमए के चार नए गैर-कार्यकारी निदेशकों में नामित किया था।
लंदन में अंतरराष्ट्रीय विधि फर्म सीएमएस के पूर्व पार्टनर साइरस मेहता को सीएमए के बोर्ड में पैनल सदस्य, गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



